बारिश से दशहरा मैदान पर कीचड़, पुलिस लाइन पर हेलीपेड के समीप रिहर्सल
उज्जैन | शहर में पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी था। बारिश होने की वजह से दशहरा मैदान पर कुछ हिस्सों में पानी भर गया आैर कीचड़ हो गया है। मंगलवार को सुबह जब पुलिस के जवान यहां स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को होने वाले समारोह की रिहर्सल के लिए पहुंचे तो कीचड़ अधिक होने से उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया। यहां पास में जवानों ने रिहर्सल की।