चौथी राज्य सब-जुनियर/जुनियर/सीनियर सेरिब्रल पाल्सी एथलेटिक्स व तैराकी प्रतियोगिता 17 अगस्त को
उज्जैन- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के संयुक्त संचालक श्री साबिर अहमद
सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 17 अगस्त को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में अन्तर्राष्ट्रीय
पैराओलम्पिक की सेरिब्रल पाल्सी केटेगरी टी-32 से 38 की 30 महिला व 30 पुरूष कुल 60 ट्रेक इवेंट तथा 28-
28 फिल्ड इवेंट का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं पैरा-ओलम्पिक
एसोसिएशन फॉर ऑल डिसेबिलिटिज मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में चौथी राज्य सब-
जुनियर/जुनियर/सीनियर सेरिब्रल पाल्सी एथलेटिक्स प्रतियोगिता व तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन नि:शुल्क
किया जायेगा।
राज्य प्रतियोगिता में चयनित दिव्यांग खिलाड़ियों का प्रशिक्षण खेल अकादमी टीटी नगर में
नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर आगामी 5 से 6 सितम्बर को नड़ियाद गुजरात में आयोजित नेशनल सब-
जुनियर/जुनियर/सीनियर सेरिब्रल पाल्सी पैरा-ओलम्पिक एथलेटिक चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य की टीम
भेजी जायेगी। अधिक जानकारी के लिये वेब साइट www.paralympicsassoci.wix.com पर लॉगइन करें।