दिव्यांगजन के लिये चिन्हांकन शिविर 7 अगस्त से आयोजित किये जायेंगे
उज्जैन- जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील खुराना ने जानकारी
दी कि उज्जैन जिले के अन्तर्गत निवासरत दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये जाने के
उद्देश्य से जिले की जनपद पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु
परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन जनपद पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण
निगम के सहयोग से किया जायेगा। इसके अन्तर्गत बुधवार 7 अगस्त को जनपद पंचायत घट्टिया, गुरुवार 8
अगस्त को जनपद पंचायत/नगर पालिका तराना/नगर परिषद माकड़ोन तथा शुक्रवार 9 अगस्त को जनपद
पंचायत/नगर पालिका नागदा/खाचरौद में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसमें सभी प्रकार के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरण हेतु चिन्हित किया जायेगा। सहायक उपकरण
वितरण हेतु पृथक से शिविर आयोजित किये जायेंगे। अत: जिन दिव्यांगजन को विगत 3 एवं 5 वर्ष से उपकरण
नहीं मिले हैं वे दिव्यांग आधार कार्ड, यूडीआईडी पोर्टल से जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड, फोटो,
आय प्रमाण-पत्र साथ लायें। ज्ञात हो कि इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन भी भाग ले सकते हैं।