top header advertisement
Home - उज्जैन << स्पीक मैके के सांस्कृतिक आयोजन में सुश्री मंदक्रांता राय का आज भरतनाट्यम

स्पीक मैके के सांस्कृतिक आयोजन में सुश्री मंदक्रांता राय का आज भरतनाट्यम


उज्जैन- संस्था स्पीक मैके एवं आईओसीएल के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को शास्त्रीय नृत्य शैली भरतनाट्यम से परिचित कराने हेतु विख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना सुश्री मंदक्रांता राय मंगलवार से उज्जैन की विभिन्न शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रस्तुति देंगी। स्पीक मैके के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया सुश्री मंदक्रांता ने नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा अगरतला (त्रिपुरा) में गुरू श्रीमती हीरा डे से अल्पायु में लेना प्रारंभ किया। तत्पश्चात पद्म विभूषण सी वी चंद्रशेखरन के मार्गदर्शन में अपनी नृत्यकला को नये आयाम दिए। नृत्य के प्रति स्वाभाविक रुझान और लगन होने के कारण उनके गुरुओं ने डॉ. मंदक्रांता की प्रतिभा को अपने सानिध्य में निखारा। नृत्यांगना ने देश-विदेश के अनेक मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर अपार प्रशंसा अर्जित की है। डॉ. मंदाक्रांता राय को संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2022 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सुश्री मंदक्रांता मंगलवार की प्रातः11:45 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय डेंडिया एवं दोपहर 1:30 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोठरा  इंदौर रोड पर अपनी प्रस्तुति देंगी।

Leave a reply