बगलामुखी के स्फटिक शिवलिंग का 111 पंडितों ने किया अभिषेक 11 क्विंटल केले का भोग, महंत रामनाथ जी ने की महाआरती
उज्जैन- श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर पर विराजित दुर्लभ स्फटिंक शिवलिंग का 111 पंडितों ने मंत्रोंच्चार कर महारूद्र अभिषेक किया गया। 11 क्विंटल केले का महाभोग लगाकर भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज ने महाआरती की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बाहर से आए भक्त भी अनुष्ठान में शामिल हुए। श्रावण मास के अवसर पर मंदिर में रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक सजावट की गई। महाआरती पश्चात भक्तों को केले का महाप्रसाद वितरित किया गया। पूजन-अनुष्ठान पंडित राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा ने संपन्न कराया।