बचपन से हृदय रोग से ग्रसित अविनाश का ऑपरेशन हुआ अब जी सकेगा सामान्य जीवन
उज्जैन- शहर के अलखनंदा नगर निवासी अविनाश कण्डारिया उम्र 14 वर्ष पिता रवि
कण्डारिया बचपन से थोड़ा चलता-फिरता था तो थक जाता था, सांस चलने लगती, सामान्य बच्चों की तरह
उसका शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था, जिस कारण उसको सामान्य कार्य एवं पढ़ाई आदि करने में भी
परेशानी आती थी। 14 वर्ष की उम्र तक भी स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उसके परिजन उसे प्रायवेट
अस्पताल ले गये एवं अविनाश के स्वास्थ्य के बारे मे बताया। चिकित्सक द्वारा अविनाश की जांच की गई
एवं बताया कि अविनाश को हृदय रोग है, जो एक गंभीर बीमारी है। समय रहते इसका ऑपरेशन नहीं किया
गया तो बाद में परेशानी आयेगी।