top header advertisement
Home - उज्जैन << खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) की शुरुआत हुई वॉलीबाल में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया

खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) की शुरुआत हुई वॉलीबाल में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया


उज्जैन- खेलो इंडिया योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए युवा
मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) की
शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाडियों को प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना
और इन क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करना है। इसी तारतम्य में
सोमवार को उज्जैन में भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अजय नामदेव सरवदे के द्वारा
खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन का शुभारम्भ क्षीर सागर खेल मैदान और नानाखेड़ा स्टेडियम में
किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक व कुश्ती प्रशिक्षक श्री हरीश राजौरा ने बताया कि सोमवार को जिले में
पांच खेल वॉलीबाल, एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी और कुश्ती में से चार खेल कुश्ती, कबड्डी, खो खो और
वॉलीबाल का प्रशिक्षण क्षीर सागर खेल मैदान में आयोजित किया गया। वहीं एथलेटिक का प्रशिक्षण
विजयाराजे सिंधिया सिंथलेटिक ट्रेक नानाखेड़ा में दिया गया। इसमें 9 से 18 वर्ष के बालक/बालिकाओं ने
भाग लिया।

Leave a reply