होमगार्ड के महानिदेशक श्री कुमार ने रामघाट डीआरसी का औचक निरीक्षण किया
उज्जैन- होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के महानिदेशक श्री अरविंद कुमार ने आज
प्रात: सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान शिप्रा रामघाट डीआरसी का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान
होमगार्ड जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान रामघाट पर ड्यूटीरत प्लाटून कमांडर
श्री पुष्पेंद्र त्यागी द्वारा तैनात होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों और आपदा प्रबंधन संसाधनों की जानकारी
महानिदेशक को दी गई। महानिदेशक ने डीआरसी में लगे जवानों की बैठक लेकर वर्षाकाल के दौरान सजगता और
सतर्कता रहने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने 4 अगस्त को माकड़ोन डीआरसी द्वारा छोटी कालीसिंध नदी में किये गये
रेस्क्यू कार्य की सराहना की गई और भविष्य में डीआरसियों को आधुनिक संसाधनों से लेस करने का आश्वासन भी
महानिदेशक द्वारा दिया गया।