ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेनें प्रभावित
पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के सगौली-नरकटियागंज के मध्य दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार 6 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी। 8 अगस्त को बरौनी से चलने वाली गाड़ी 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटिया गंज चलेगी।
5 अगस्त की सुबह जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड के बीच भारी बारिश और जलभराव के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 5 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस सालावास स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई और सालावास से इंदौर के मध्य निरस्त रही। 6 अगस्त को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।