top header advertisement
Home - उज्जैन << सिविल सर्जन का चरक अस्पताल में दौरा

सिविल सर्जन का चरक अस्पताल में दौरा


सिविल सर्जन का चार्ज लेने के बाद डॉ. अजय दिवाकर ने चरक अस्पताल का सोमवार को पहला दौरा किया। सिविल सर्जन ने यहां गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी व सीजर ऑपरेशन के साथ ही रैफर को लेकर भी जानकारी ली।

एक माह में चरक चिकित्सालय में 200 के लगभग नार्मल डिलेवरी हुई व 150 के करीब सीजर ऑपरेशन हुए है जबकि 40 के करीब गर्भवती महिलाओं को रैफर किया गया है। बता दें कि हाल ही में माधवनगर में जन्मे एक नवजात को आशा कार्यकर्ता हालत गंभीर होने पर चरक की बजाय प्राइवेट एमपी हॉस्पिटल लेकर चली गई, जहां वह और सीरियस हो गया और बाद में चरक लाने पर नवजात की मौत हो गई थी।

इसी के बाद आशा कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करते हुए अस्पताल का जांच होने तक लाइसेंस निरस्त किया गया था। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य महकमे ने रैफर पर नजर रखना भी शुरू की है। सिविल सर्जन ने कहा कि रैफर कम से कम हो इस पर काम होगा। नवजात मृत्युदर रोकने की दिशा में ये कदम उठाना जरूरी है इसलिए चरक चिकित्सालय के सभी डॉक्टर व स्टॉफ ये प्रयास करे कि यहीं पर डिलेवरी व सीजर करना है।

अत्यधिक गंभीर है व रैफर करना आवश्यक है तो पहले सिविल सर्जन व सीएमएचओ को अवगत कराए इसके बाद निर्णय लेवें। 40 रैफर भी हो रहे है तो इसकी संख्या कम से कम करना है। सिविल सर्जन ने बताया सभी डॉक्टर एक तो समय का ध्यान रखें व मरीजों की तरफ से कोई शिकायत का मौका न मिले ये भी निर्देश दिए है।

Leave a reply