top header advertisement
Home - उज्जैन << उपभोक्ताओं को झटका:गर्मी के दिनों की तरह ही बारिश में भी बढ़ी हुई खपत के बिल दे रहे

उपभोक्ताओं को झटका:गर्मी के दिनों की तरह ही बारिश में भी बढ़ी हुई खपत के बिल दे रहे


बारिश में बिजली की खपत कम होने के बावजूद बिजली कंपनी द्वारा शहर के लोगों को बढ़ी हुई खपत यूनिट के ही बिल जारी किए जा रहे हैं। गर्मी में एसी, कूलर आदि के चलने से बिजली की खपत बढ़ गई थी तो स्वाभाविक तौर पर खपत यूनिट बढ़ गई थी और बारिश में बिजली के उपकरणों का उपयोग कम होने से बिजली की खपत कम हुई है।

इसके उलट बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग व पश्चिम शहर संभाग के जोन कार्यालय के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों की तरह ही बढ़ी हुई खपत यूनिट के तहत बिलिंग की जा रही है। इसमें आम लोगों को चार से पांच हजार रुपए तक की बिल की राशि जमा करना पड़ रही है।

खास बात तो यह भी सामने आ रही है कि तापमान में गिरावट आने के बाद भी खपत यूनिट तीन गुना तक बढ़ गई है। यानी बारिश में बिजली का उपयोग कम होने के बाद भी गर्मी के दिनों की तरह ज्यादा यूनिट के बिल दिए जा रहे हैं। इससे लोगों पर बिजली बिलों का भार बढ़ गया है।

बिजली कंपनी के अफसरों का तर्क है कि स्मार्ट मीटर में ऑनलाइन रीडिंग व बिलिंग होती है। इसमें एवरेज या ज्यादा खपत यूनिट दी जाना संभव नहीं है। उपभोक्ता के मीटर में ज्यादा यूनिट आ रही है तो वह अपने मीटर की जांच करवा लें या घर में अर्थिंग की समस्या की जांच करवा ली जाए। बिजली कंपनी के एसई पीएस चौहान ने बताया वर्तमान में उपभोक्ताओं को जो बिल जारी हुए हैं। वे गर्मी सीजन के ही है। बारिश सीजन के बिल तो अब जारी होंगे।

4836 रुपए का बिल, जिसमें 1730 रुपए तो बिजली कंपनी ने एडिशनल चार्ज फिक्स चार्ज व मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर ही जोड़ दिए। यानी बिजली की खपत के अलावा अतिरिक्त चार्जेस से बिल की राशि बढ़ गई। बिल की राशि ज्यादा आने पर बिजली कंपनी के कस्टमर केयर नंबर-1912 पर शिकायत करने या बिजली कंपनी के जोन कार्यालय पर शिकायत करने पर भी बिल की राशि कम नहीं की जा रही है।

Leave a reply