जैसलमेर भारत के राजस्थान प्रांत का एक शहर है
जैसलमेर- जैसलमेर भारत के राजस्थान प्रांत का एक शहर है। भारत के सुदूर पश्चिम में स्थित थार के मरुस्थल में जैसलमेर की स्थापना भारतीय इतिहास के मध्यकाल के प्रारंभ में 1178 ई. के लगभग राजपूत भाटी के वंशज रावल-जैसल द्वारा की गई थी।