top header advertisement
Home - उज्जैन << बचपन से हृदय रोग से ग्रसित अविनाश का ऑपरेशन हुआ अब जी सकेगा सामान्य जीवन

बचपन से हृदय रोग से ग्रसित अविनाश का ऑपरेशन हुआ अब जी सकेगा सामान्य जीवन


उज्जैन- शहर के अलखनंदा नगर निवासी अविनाश कण्डारिया उम्र 14 वर्ष पिता रवि
कण्डारिया बचपन से थोड़ा चलता-फिरता था तो थक जाता था, सांस चलने लगती, सामान्य बच्चों की तरह
उसका शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था, जिस कारण उसको सामान्य कार्य एवं पढ़ाई आदि करने में भी
परेशानी आती थी। 14 वर्ष की उम्र तक भी स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उसके परिजन उसे प्रायवेट
अस्पताल ले गये एवं अविनाश के स्वास्थ्य के बारे मे बताया। चिकित्सक द्वारा अविनाश की जांच की गई
एवं बताया कि अविनाश को हृदय रोग है, जो एक गंभीर बीमारी है। समय रहते इसका ऑपरेशन नहीं किया
गया तो बाद में परेशानी आयेगी।
इसी दौरान आर.बी.एस.के. (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) मोबाईल हेल्थ टीम द्वारा अपने भ्रमण
के दौरान चिकित्सक द्वारा जब स्कूल मे बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं स्क्रीनिंग की जा रही थी, तब
चिकित्सक द्वारा अविनाश की स्क्रीनिंग की एवं उसके स्वास्थ्य के बार में जाना तो उनको ज्ञात हुआ कि
अविनाश हृदय रोग से ग्रसित है। आर.बी.एस.के. दल के चिकित्सक द्वारा अविनाश को तत्काल ही उज्जैन
रैफर किया गया। अविनाश के माता-पिता से संपर्क कर उनको बताया कि आप अविनाश को जिला स्तरीय
शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी.) जिला चिकित्सालय में ले जाकर उसका उपचार करवा सकते हैं। जहां पर
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत अविनाश का निःशुल्क ऑपरेशन हो जायेगा।
अविनाश के माता-पिता अविनाश को लेकर शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डी.ई.आई.सी.) जिला चिकित्सालय
पहुंचे। जहां पर अविनाश का मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत पंजीयन कर आवश्यक जांचें करवाई
गई एवं उसको विशेष जुपिटर अस्पताल इन्दौर में भर्ती करवाकर उसका हृदय का सफल ऑपरेशन करवाया।

ऑपरेशन पर 55 हजार रुपये खर्च हुआ, जो मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा वहन
किया गया। अब अविनाश पूर्णतः स्वस्थ्य है। उसका नियमित रूप से फाओअप लिया जा रहा है। अविनाश
अब सामान्य जीवन जी सकेगा। अविनाश के माता-पिता शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल हृदय
योजना का आभार व्यक्त कर रहे है, जिसके अन्तर्गत ऑपरेशन का पूरा खर्च मध्य प्रदेश शासन द्वारा
वहन किया गया।

Leave a reply