top header advertisement
Home - उज्जैन << खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) की शुरुआत हुई वॉलीबाल में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया

खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) की शुरुआत हुई वॉलीबाल में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया


उज्जैन- खेलो इंडिया योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए युवा
मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) की
शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाडियों को प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना
और इन क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करना है। इसी तारतम्य में
सोमवार को उज्जैन में भारतीय खेल प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री अजय नामदेव सरवदे के द्वारा
खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन का शुभारम्भ क्षीर सागर खेल मैदान और नानाखेड़ा स्टेडियम में
किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक व कुश्ती प्रशिक्षक श्री हरीश राजौरा ने बताया कि सोमवार को जिले में
पांच खेल वॉलीबाल, एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी और कुश्ती में से चार खेल कुश्ती, कबड्डी, खो खो और
वॉलीबाल का प्रशिक्षण क्षीर सागर खेल मैदान में आयोजित किया गया। वहीं एथलेटिक का प्रशिक्षण
विजयाराजे सिंधिया सिंथलेटिक ट्रेक नानाखेड़ा में दिया गया। इसमें 9 से 18 वर्ष के बालक/बालिकाओं ने
भाग लिया।
प्रशिक्षण में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा खिलाड़ियों के टेस्ट लिए गए, जिसमें जनरल टेस्ट एवं
स्पेसिफिक टेस्ट शामिल थे। सोमवार को टेलेंट हंट में 242 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें वॉलीबाल में
123, कबड्डी में 53, एथलेटिक्स में 27, खो खो  में 26 और कुश्ती में 13 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कुश्ती प्रशिक्षक श्री गौरव आर्य ने बताया की निर्णायक मंडल ने कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान
दिया। कार्यक्रम 11 अगस्त तक चलेगा। जो भी खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे क्षीर सागर और
नानाखेड़ा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सुबह 8 से इस अभियान में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी समन्वयक
‘साई’ के कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजौरा ने दी।

Leave a reply