top header advertisement
Home - उज्जैन << होमगार्ड के महानिदेशक श्री कुमार ने रामघाट डीआरसी का औचक निरीक्षण किया

होमगार्ड के महानिदेशक श्री कुमार ने रामघाट डीआरसी का औचक निरीक्षण किया


उज्जैन- होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के महानिदेशक श्री अरविंद कुमार ने आज
प्रात: सोमवार को उज्जैन प्रवास के दौरान शिप्रा रामघाट डीआरसी का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान
होमगार्ड जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान रामघाट पर ड्यूटीरत प्लाटून कमांडर
श्री पुष्पेंद्र त्यागी द्वारा तैनात होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों और आपदा प्रबंधन संसाधनों की जानकारी
महानिदेशक को दी गई। महानिदेशक ने डीआरसी में लगे जवानों की बैठक लेकर वर्षाकाल के दौरान सजगता और
सतर्कता रहने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने 4 अगस्त को माकड़ोन डीआरसी द्वारा छोटी कालीसिंध नदी में किये गये
रेस्क्यू कार्य की सराहना की गई और भविष्य में डीआरसियों को आधुनिक संसाधनों से लेस करने का आश्वासन भी
महानिदेशक द्वारा दिया गया।
होमगार्ड जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने बताया कि महानिदेशक ने स्वयं मोटरबोट के माध्यम से
रामघाट, सिद्धाश्रम घाट, दत्त अखाड़ा आदि का भ्रमण कर घाटों का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये
होमगार्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं को देखा और सराहना की। श्रावण माह में भगवान महाकाल की आज सोमवार 5
अगस्त को तृतीय सवारी होने के कारण रामघाट पर लगे होमगार्ड के जवानों की ब्रीफिंग कर ड्यूटी के लिये निर्देश
दिये और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई तैयारियों का भी उन्होंने जायजा लिया। गत एक माह में रामघाट
सुरक्षा व्यवस्था में लगे होमगार्ड जवानों द्वारा शिप्रा नदी के जलस्तर बढ़ने एवं अधिक बहाव होने से सम्पूर्ण रामघाट
पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को इस दौरान तीन बार रेस्क्यू अभियान चलाकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला
गया। ग्रीष्मकाल में शिप्रा नदी में स्नान करने आये लगभग 85 श्रद्धालुओं की जान होमगार्ड के जवानों के द्वारा
बचाई गई। उनके साहसिक कार्यों की महानिदेशक द्वारा सराहना कर पुरस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a reply