top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक महिदपुर श्री जैन ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 17 लाख रु. स्वीकृत किये

विधायक महिदपुर श्री जैन ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 17 लाख रु. स्वीकृत किये


उज्जैन- महिदपुर विधानसभा क्षेत्र-213 के विधायक श्री दिनेशचंद्र जैन ‘बोस’ ने विधानसभा क्षेत्र
विकास योजना वर्ष 2024-25 के लिये आवंटित राशि में से अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में अधोसंरचना विकास के

लिये 17 लाख रुपये के कार्यों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। विधायक श्री दिनेशचंद्र जैन ‘बोस’ ने अपने क्षेत्र के
ग्राम खजुरिया मंसूर में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये 8 लाख रुपये, जिसकी क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत
लसुड़िया मंसूर है। इसी के साथ ग्राम लांबीखेड़ी में सीसी रोड निर्माण के लिये 9 लाख रुपये की स्वीकृति दी है,
जिसकी क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत आक्याजस्सा है।
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने इस सम्बन्ध में प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत जारी कर दिये हैं। इसी के साथ निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण
सम्बन्धित निकाय एवं एजेन्सी के विभागीय अधिकारी करेंगे व निर्माण स्थल पर ही निरीक्षण पंजी भी संधारित करेंगे।
कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने का दायित्व निर्माण एजेन्सी, क्रियान्वयन एजेन्सी एवं सम्बन्धित विभाग का
होगा।

Leave a reply