top header advertisement
Home - उज्जैन << लायन कपल्स ने हरितमा लाने रोपा एक पौधा मां के नाम प्रत्येक हरियाली अमावस्या को सबसे बड़े पौधे लगाने वाले दम्पत्ति का होगा सम्मान

लायन कपल्स ने हरितमा लाने रोपा एक पौधा मां के नाम प्रत्येक हरियाली अमावस्या को सबसे बड़े पौधे लगाने वाले दम्पत्ति का होगा सम्मान


उज्जैन- माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से 4 अगस्त 2024 को हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित वृहद पौधारोपण अभियान के महायज्ञ में आहुति देते हुए लायन्स क्लब उज्जैन कपल के लायन कपल्स (दम्पत्तियों) ने पार्श्वनाथ सिटी, देवास रोड़, उज्जैन पर एक पौधा मां के नाम रोपा तथा नगर में हरितमा लाकर प्रकृति और धरा को सुन्दर बनाने का अभिनव प्रयास  कर पर्यावरण शुद्धिकरण हेतु आव्हान किया।
सचिव ला.वंदना अग्रवाल के अनुसार पौधारोपण कर दम्पत्तियों ने 50 से अधिक पौधों का रोपण कर अपने शिशु की तरह पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। क्लब द्वारा चरणबद्ध रूप से वर्षाकाल में इस तरह पौधारोपण किया जायेगा व प्रत्येक हरियाली अमावस्या को सबसे बड़े पौधे वाले दम्पत्ति को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर झोन चेयरपर्सन ला.सुरेखा दुबे, झोन चेयरपर्सन ला.रमेश झा, क्लब अध्यक्ष ला.निशा हरभजनका, सचिव ला.वंदना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला.कृतिका हिंगे के अलावा क्लब के दम्पत्ति सदस्य, चार्टर प्रोसीडेंट एमजीएफ ला.संतोष अग्रवाल, सुर मंदिर के अध्यक्ष ला.संजय अग्रवाल, रहवासीगण, पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल वाघेला, लायन्स ऑफ उज्जैन के ला.संजय मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a reply