विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान
उज्जैन- नगर निगम मे दीर्घ एवं गौरवशाली सेवाकाल पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचरियों का सम्मान समारोह बुधवार को विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह मंे विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री राजेन्द्र पिता जयराम गिरजे चालक निगम गैरेज, श्रीमति शारदा बाई पिता पीरू सफाई संरक्षक स्वास्थ्य विभाग, श्री जगदीश पिता कालुराम श्रमिक रोड़गैंग शिल्पज्ञ विभाग, श्री लक्ष्मीचंद पिता बाबुलाल श्रमिक रोड़गैंग शिल्पज्ञ विभाग, श्री सुधीर कुमार रावत पंप अटेच पीएचई विभाग, उज्जैन नगर पालिक निगम का शाल, श्रीफल, प्रशस्ती पत्र एवं गीता जी भेंट कर सम्मान किया गया।