top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर हरियाली से आच्छांदित हो - विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा आप सभी के सहयोग से हम लक्ष्य से अधिक पौधारोपण करेंगे - महापौर श्री मुकेश टटवाल पार्षदगण अपने वार्डो में भी स्थानों को चिन्हीत कर पौधोरोपण कार्यक्रम आयोजित करें - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव पौधारोपण महाअभियान की सफलता हेतु बिल्डर्स एसोसिएशन एवं पार्षदगणों के साथ पृथक-पृथक बैठक आयोजित

शहर हरियाली से आच्छांदित हो - विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा आप सभी के सहयोग से हम लक्ष्य से अधिक पौधारोपण करेंगे - महापौर श्री मुकेश टटवाल पार्षदगण अपने वार्डो में भी स्थानों को चिन्हीत कर पौधोरोपण कार्यक्रम आयोजित करें - निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव पौधारोपण महाअभियान की सफलता हेतु बिल्डर्स एसोसिएशन एवं पार्षदगणों के साथ पृथक-पृथक बैठक आयोजित


उज्जैन- हमारा शहर हमारी सम्पदा है इसे सहजना हमारा दायित्व है सम्पुर्ण शहर हरियाली से आच्छांदित हो ऐसा प्रयास है यह सामाजिक सरोकार का विषय है जिसे हम सभी को निभाना है।
यह बात नगर निगम कार्यालय छत्रपति शिवाजी भवन के श्री अटल बिहारी वाजपेयी सभाग्रह मे पार्षदगणों के साथ आयोजित एक महत्वपुर्ण बैठक को सम्बोधित करते हुए उज्जैन नगर क्षेत्र के विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ने कही आपने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप हमे हरियाली अमावस्या 4 अगस्त को एक पेड़ मॉ के नाम लगाना है इसके लिए सभी पार्षद अपने वार्ड मे सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर यह पुण्य कार्य करें। हमारे शहर में दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं उनके मन में उज्जैन की छवि अच्छी निर्मित हो ऐसा प्रयास करें।
आपने मेला कार्यालय में बिल्डर्स एसोसिएशन के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के पास बड़ी-बड़ी कालोनियां एवं स्थान है जहां पर आप सभी वृहद स्तर पर पोधारोपण करते हुए इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं इसलिए आप सभी को इस अभियान में अपनी सहभागिता करते हुए अभियान को सफल बनाना है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लक्ष्य से अधिक पौधारोपण करेंगे इस हेतु नगर निगम ने सभी आवश्यक तैयारी पुर्ण कर ली है सभी वार्ड मे नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है सभी पार्षद अपने अपने नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर संकल्प पत्र भरने वाली संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण अधिक  से अधिक कराये। बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए आपने कहा कि यह एक सामाजिक दायित्व के साथ-साथ हम सभी के कर्तव्यों से जुड़ा हुआ है इसे अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने भविष्य की चिंता करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है।
नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव ने कहा कि इस पौधारोपण महाअभियान हेतु शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को दलगत राजनिति से उपर उठकर अग्रणी भूमिका निभाना है आप सभी अपने वार्डो में ऐसे स्थानों का चयन करेें जहां बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाने के साथ ही उनको सुरक्षित भी रखा जा सके। बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक एक वृक्ष पेड़ न बन जाए तब तक पौधों को सहेजना है आप सभी शहर के बड़े बिल्डर एवं कॉलोनाइजर है आप सभी के पास इतना क्षेत्रफल है कि जहां उद्यान विकसित करने के साथ-साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जा सकता है।
बैठक के प्रारम्भ मे निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्ययोजना बैठक मे रखी।
 बैठक मे पार्षदों ने भी अपने सुझाव रखे बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, प्रकाश शर्मा, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती सुगन बाई बाघेला, झोन अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमति लीला वर्मा, श्रीमती नीलम राजा कालरा, श्री हेमंत गहलोत, श्री दिलीप परमार, श्री गब्बर भाटी, श्रीमती आभा कुशवाह, श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल, श्रीमती निर्मला करणसिंह परमार, श्री राजेश बाथम, पार्षद प्रतिनिधि गौरव सेंगर, श्री बाबूलाल बाघेला, श्री मेहताब शाहलाला, श्री विजय चौधरी, अपर आयुक्त दिनेश चौरासिया, श्री पवन सिंह, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, श्री संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेड़ेकर, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन सहित बड़ी संख्या में नगर निगम अधिकारी मौजुद थे।

Leave a reply