top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की भव्य कांस्य प्रतिमा लगेगी महापौर श्री टटवाल ने पत्रकार वार्ता में की घोषणा

डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की भव्य कांस्य प्रतिमा लगेगी महापौर श्री टटवाल ने पत्रकार वार्ता में की घोषणा


उज्जैन- बाबा साहेब डा. भीमाराव अम्बेडकर हम सबके सम्माननीय है हम सब उनके अनुयायी है मूर्ती के साथ किये गये कृत्य की घोर निन्दा करते है। इसी टावर चौक पर बाबा साहेब की नई कांस्य प्रतिमा लगायी जायेगी।
इस बात की घोषणा बुधवार की शाम नगर निगम सभा कक्ष में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। आपने कहा कि जिसने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया वह आज भी जेल में है म.प्र. सरकार एवं उज्जैन नगर महापुरूषांे के प्रति संवेदनशील है, हम बाबा साहब के पद चिन्ह पर चलकर ही कार्य कर रहे हैं, जिस दिन प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई नगर निगम उसी दिन से अपना कार्य कर रहा है। सदन की   स्वीकृति की प्रत्यांशा मे हमने नई मूर्ति के लिए 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की है प्रतिमा नागपुर से लायी जायेगी एवं भव्य समारोह आयोजित कर मुर्ति को स्थापित किया जाएगा। यह कार्य अतिशीघ्र करेंगे । महापौर श्री टटवाल ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इस हेतु वहा सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा गार्ड लगाये जायेंगे, इसी प्रकार शहर मे स्थापित अन्य प्रतिमाओ एवं उद्यानो की भी सुरक्षा सतर्कता पर ध्यान दिया जायेगा।
विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा ने कहा कि पुरा देश बाबा साहेब का अनुयायी होकर उनके पद चिन्हो पर चल रहा है इस कृत्य की जितनी निंदा की जाये कम है म.प्र. की सरकार महापुरूषो के प्रति अति संवेदनशील है हम सब बाबा साहेब की उपासक है।
नगर निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने इसके लिए घटना के तत्काल बाद एक सर्वदलीय बैठक बुलायी थी जिससे नई प्रतिमा के लिए सहमति दी थी कुछ लोगो ने जबरन हल्ला मचाया म. प्र. की सरकार महापुरूषों के प्रति संवेदनशील है।
पत्रकार वार्ता मे झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्री दिलीप परमार, श्री हेमंत गेहलोत श्री पंकज चौधरी, पूर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।

Leave a reply