इस्कॉन के पास विक्रम विश्वविद्यालय के प्यून की लाश मिली
विक्रम विश्वविद्यालय के अकाउंटेंट का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक शराब पीने का आदी था। लाश के पास शराब की दो बोतल पुलिस को मिली है। इधर, मृतक के परिजन का आरोप है कि मौत सामान्य नहीं है, उनकी हत्या की गयी है।
सोमवार सुबह इस्कॉन मंदिर के समीप झाड़ियों के पास विश्वविद्यालय के अकाउंटेंट राजेश पिता मानसिंह सिरोलिया निवासी दमदमा का शव मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची माधव नगर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश के गले निशान मिले हैं। शरीर पर चेहरे वह अन्य जगह मारपीट के निशान हैं।
मृतक विक्रम विश्वविद्यालय का कर्मचारी था। परिजनों को आशंका है कि राजेश का गला दबाकर हत्या की गई है। राजेश का ब्याज से रुपए के लेनदेन का भी मामला है। रविवार रात मृतक की पत्नी ममता अपने दो बच्चों के साथ इमलीपुरा स्थित मायके गई थी। सूचना के बाद मृतक के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था।