माधवनगर पुलिस ने थाना उन्हेल के अपराध में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से किया तीन धोखाधड़ी का खुलासा।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट, डकैती, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं का शीघ्र ख़ुलासा करने एवम् आरोपी की गिरफ्तारी कर मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसीक्रम में थाना उन्हेल के अपराध क्रमांक 240/ 24 धारा 420 भादवि. में गिरफ्तारशुदा आरोपी 1. देव उर्फ़ देवीलाल पिता चुन्नीलाल उम्र 37 साल निवासी ग्राम नामली जिला रतलाम 2. धरमु उर्फ़ बाया पिता विजय उम्र 19 साल निवासी सदर 3. सूरज पिता सोनू उम्र 19 साल निवासी सदर को दिनांक 31.07.24 को प्रोडक्शन वारंट पर थाना माधव नगर के अपराध क्रमांक 92/24 धारा 420,406 भादवि में थाना लाया गया जिनका 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया, दौराने पुलिस रिमांड आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की आरोपियों द्वारा थाना माधव नगर के तीन धोखाधड़ी की घटना अपराध क्रमांक 92/24 धारा 420,34 भादवि, अपराध क्रमांक 257/23 धारा 406,420 भादवि, अपराध क्रमांक 06/23 धारा 420 भादवि की घटना करना स्वीकार किया, बाद आरोपीगण के घर ग्राम नामली जिला रतलाम से अपराध में गया हुआ मशरूका को बरामद किया गया।