top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़नगर पुलिस ने सोयाबीन की चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।

बड़नगर पुलिस ने सोयाबीन की चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा चोरी, लूट, डकैती, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं का शीघ्र ख़ुलासा करने एवम् आरोपी की गिरफ्तारी कर मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 03.08.24 को थाना बड़नगर उपस्थित होकर फरियादी अजय पिता रणछोड़ लाल निवासी बड़नगर ने रिपोर्ट किया कि ग्राम बिसाल खेड़ी में आवेदक के खेत में मकान है , मकान के अंदर रखे सोयाबीन से भरे दो टाट के बोरे जिनमें एक क्विंटल 60 किलो सोयाबीन भरी थी चोरी हो गए हैं ,फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बड़नगर पर अप. क्र. 389/24 धारा 334(१)बीएनएस का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी दिलीप पिता रामलाल निवासी ग्राम बिसल खेड़ी के कब्जे से चोरी गया सोयाबीन और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकल नंबर एमपी 13 zh/6384 जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*जप्त मश्रुका:-* आरोपी से सोयाबीन कीमती करीब 6400 /- रू व घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकल क्र. MP13 zh/6384 (कीमती 80000 /- रुपए),

Leave a reply