top header advertisement
Home - उज्जैन << एक कमरे और पानी टपकती छतों के बीच संचालित दो स्कूल नए भवन में करेंगे शिफ्ट

एक कमरे और पानी टपकती छतों के बीच संचालित दो स्कूल नए भवन में करेंगे शिफ्ट


सीएम राइज स्कूल की नई बिल्डिंगें तो बन रही लेकिन वर्तमान में कई सरकारी स्कूल असुविधाओं के बीच संचालित हो रहे हैं। कई जगह एक कमरे का स्कूल भवन है और कहीं तो स्कूल ऐसे भी हैं जहां छत तक टपक रही है। ऐसे स्कूलों की अब सुध ली जाएगी। एक कमरे के स्कूल की अब नई बिल्डिंग बनेगी व उन्हें शिफ्ट करेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के भवनों की मरम्मत समेत अन्य कार्यों के लिए कार्ययोजना तैयार करते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में कुशाभाऊ ठाकरे जवाहर नगर प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा विद्यालय भवन के निर्माण और मरम्मत कार्य को लेकर निर्देश जारी किए हैं।

मुरलीपुरा स्कूल करेंगे स्थानांतरित

प्राथमिक स्कूल मुरलीपुरा के नवीन भवन का कार्य चल रहा है। विद्यालय शीघ्र ही नवीन भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में स्कूल एक कक्ष में संचालित है। यहां छात्र संख्या 35 एवं दो शिक्षक हैं। बता दें कि उक्त स्कूल में बच्चों के लिए टायलेट्स तक नहीं है।

मरम्मत का बनाया प्रस्ताव

प्राथमिक स्कूल रातड़िया में तीन कक्ष उपलब्ध है व यहां छात्र संख्या 68 है, जिन पर पांच शिक्षक शैक्षणिक कार्य देख रहे हैं। एक कक्ष की स्थिति खराब होने से भवन की मरम्मत का प्रस्ताव वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 में भेजा है। प्राथमिक स्कूल नईखेड़ी भवन वर्तमान में दो कक्ष में संचालित हैं। अधिकारियों के मुताबिक मरम्मत के लिए प्रतिवर्ष आकस्मिक निधि प्रदान की जाती है। माइनर मरम्मत न करने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।

Leave a reply