top header advertisement
Home - उज्जैन << परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद जी के द्वारा वृक्षारोपण के क्षेत्र में एक अनुठी पहल प्रारंभ हुई

परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद जी के द्वारा वृक्षारोपण के क्षेत्र में एक अनुठी पहल प्रारंभ हुई


हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम स्वामी सोहन दास जी महाराज की समाधि स्थल से परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद जी के द्वारा वृक्षारोपण के क्षेत्र में एक अनुठी पहल प्रारंभ हुई कार्यक्रम में उज्जैन के समस्त संत महात्माओं के साथ समाजसेवी पत्रकार ,अधिकारी और कर्मचारी सब ने मिलकर के एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ गुरु के नाम लगाकर के समस्त देशवासियों को संदेश दिया कि जल, जीवन और जंगल यह जीवित रहेगा तो मानव समाज जीवित रहेगा हमको कृत्रिम ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होगी आए हम सब लोग मिलकर  पौधारोपण करें इसी में हमारी भलाई है, इस अवसर पर  जिलाधीश नीरज कुमार सिंह जी , भृतहरि गुफा पीठाधीश्वर पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज,श्री रामेश्वर दास जी महाराज, श्री आनंद जीवन दास जी महाराज, श्री राधे राधे बाबा और शहर के सभी प्रमुख संत महात्मा प्रशासनिक अधिकारी और प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

Leave a reply