अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर प्रो अचला शर्मा का सारस्वत सम्मान किया गया
अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर प्रो अचला शर्मा का सारस्वत सम्मान किया गया
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की अंग्रेजी अध्ययनशाला की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष रहीं प्रोफेसर अचला शर्मा की अधिवार्षिकी सेवानिवृत्ति पर उनका सारस्वत सम्मान किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित गरिमामय समारोह में प्रोफेसर अचला शर्मा को शाल, श्रीफल, श्रीमद्भगवत गीता और मिष्ठान्न अर्पित कर उनका सम्मान प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, प्रो उमा शर्मा, प्रो डी एम कुमावत, प्रो अंजना पांडे, प्रो सोनल सिंह, प्रो गीता नायक, प्रो अनिल कुमार जैन, प्रो उमेशकुमार सिंह, प्रो डी डी बेदिया, प्रो राजेश टेलर, प्रो सन्दीप कुमार तिवारी, प्रो ज्योति उपाध्याय, डॉ मदनलाल जैन आदि सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रो अचला शर्मा के शैक्षिक योगदान की चर्चा उपस्थित वक्ताओं ने की। संचालन प्रो बी के आंजना ने किया।