top header advertisement
Home - उज्जैन << पहले 15 दिन में 9 लाख 61 हजार प्रकरणों का निराकरण राज्य, संभाग, जिला और तहसील स्तर पर रोजाना समीक्षा

पहले 15 दिन में 9 लाख 61 हजार प्रकरणों का निराकरण राज्य, संभाग, जिला और तहसील स्तर पर रोजाना समीक्षा


उज्जैन- प्रदेश में चल रहे राजस्व महा अभियान 2.0 के पहले 15 दिन में 9 लाख 61
हजार 245 प्रकरणों का निराकरण हुआ है। इनमें 85 हजार 147 नामांतरण 10 हजार 752 बंटवारा 4 हजार
970 अभिलेख दुरूस्ती और 8 लाख 60 हजार 376 नक्सा तरमीम के प्रकरण शामिल है। प्रकरणों का
निराकरण राज्य, संभाग, जिला और तहसील स्तर पर रोजाना समीक्षा की जा रही है।
राजस्व महा अभियान 2.0 में 18 जुलाई से एक अगस्त तक सिंगरौली और रायसेन जिलों में कुल
लंबित नामांतरण प्रकरणों में से 99 प्रतिशत से अधिक का और बैतूल, बड़वानी, दतिया, नर्मदापुरम,
मण्डला, हरदा, सीहोर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, देवास, नीमच, बालाघाट, मुरैना, डिण्डौरी एवं इंदौर जिले में
कुल लंबित नामांतरण प्रकरणों में से 90 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है। बंटवारा
प्रकरणों में अलीराजपुर, दतिया, रायसेन और हरदा जिले ने कुल लंबित प्रकरणों में से 100 प्रतिशत प्रकरणों
का निराकरण किया है। सिंगरौली में 99 प्रतिशत से अधिक भिण्ड, नर्मदापुरम, मण्डला, बड़वानी, भोपाल,
कटनी, आगर-मालवा, मुरैना, सिवनी, जबलपुर, खरगौन, बुरहानपुर, शाजापुर, नीमच, डिण्डौरी, झाबुआ और
बैतूल जिलों में कुल लंबित प्रकरणों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निराकरण किया गया है।
अभिलेख दुरूस्ती के मामलों में हरदा, शाजापुर और श्योपुर में कुल लंबित प्रकरणों में से 100
प्रतिशत का निराकरण किया गया है। नर्मदापुरम, सीहोर, मण्डला विदिशा, आगर-मालवा, नरसिंहपुर,
छिन्दवाड़ा, मंदसौर, मैहर, जिलों में बंटवारे के कुल लंबित प्रकरणों में से 90 प्रतिशत प्रकरणों से अधिक का
निराकरण किया गया है।

Leave a reply