नवभारत समूह एवं माहेश्वरी परिवारों उज्जैन के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में पौध रोपण आयोजित
उज्जैन- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की
मंशानुरूप सामूहिक स्तर पर माहेश्वरी समाज तथा नवभारत समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार
सुबह महेश धाम अंकपात मार्ग पर उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री
प्रदीप शर्मा तथा नगर निगम आयुक्त उज्जैन श्री आशीष पाठक के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रेस क्लब
अध्यक्ष श्री विशाल हाड़ा, नवभारत समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ श्री भूपेन्द्र भूतड़ा, उज्जैन जिला माहेश्वरी
सभा अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायणमूंदड़ा, महेश धाम के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राठी के विशेष आतिथ्य मे
कार्यक्रम होकर 211पोधो(आम ,नीम जामुन पीपल)का रोपण किया गया। सभी अतिथियों ने गोशाला में
गायों को अपने हाथों से चारा खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया तत्पश्चात पोधारोपण किया गया। सभी
अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध -रोपण करने और उनके संरक्षण की अपील
की गई।