एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत झोन कार्यलयों में कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई
उज्जैन- 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के अवसर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा जन भागीदारी से शहर के समस्त 54 वार्डों में एक लाख 51 हजार पोधांे का रोपण किया जाएगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शहर के समस्त समाजसेवी संस्थाएं मिलकर जन भागीदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाने में एकजुट होकर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएगी।
बुधवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में माननीय विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के निर्देशानुसार गुरुवार को समस्त झोन कार्यालय में झोन अध्यक्ष, पार्षदगण, अधिकारीगण समाजसेवी, संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम के दिन जितने पौधे अलग-अलग संस्थाओं द्वारा रोप जाएंगे प्रत्येक पौधों को वायु दूध ऐप पर अपलोड करना है इस बात का मुख्य ध्यान रखने हेतु कहा गया।
झोन 02 में झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाहा, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, पार्षद श्री राजेश बाथम, श्री पंकज चौधरी, उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
झोन क्रमांक 3 में झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, उपयुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्र श्री जेपी मालवीय की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
झोन क्रमांक 4 में झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, पार्षद श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, पार्षदप्रतिनिधि श्री राजा कालरा की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
झोन क्रमांक 6 अंतर्गत झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, श्रीमती निर्मला करण परमार, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।