वार्ड क्र. 45 में आयोजित हुआ जनसंवाद शिविर अनुग्रह सहायता, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के आवेदन में आ रही समस्याओं का किया निराकरण
उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुशार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से जनसंवाद शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 01.08.2024 को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक वार्ड क्रमांक 45 स्थित संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा पर क्षेत्र के रहवासियों हेतु जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राज्य शासन की जन कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा मूलभूत सुविधा से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु 16 शासकीय विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहें।
इस दौरान विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्री राजेंद्र गब्बर कुवाल, मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार बंशीवाल, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, संत बालीनाथ मंदिर के गादीपति श्री नर्मदा नाथ जी महाराज उपस्थित रहे।
गुरूवार को जन संवाद शिविर के अंतर्गत 40 से अधिक आवेदन आए जिसमें क्षेत्र के नागरिक द्वारा अपन समस्याएं बताई गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के तहत वार्ड के निवासी श्री संजय उज्जैनिया जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा था वह शिविर में आए सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सम्बंधित के दस्तावेजों के आधार पर आयुष्मान कार्ड पार्टल पर पात्रता की जांच करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार मृत्यु सहायता अनुग्रह राशि के अंतर्गत 2 जून 2023 को श्रीमती सुशीला भारती का देहांत हो गया था जिन्हें अनुग्रह सहायता की 2 लाख की राशि नहीं मिल पा रही थी उनके सपुत्र श्री मनीष भारती शिविर में पहुंचकर अपनी समस्या बताई जिससे सम्बंधित अधिकारियों द्वारा सम्बंधित हितग्राही से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर तत्काल सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण की अब सिर्फ भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में राशि हस्तांतरित की जाने की कार्यवाही शेष है वह भी शीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी।
इस अवसर पर श्री जयप्रकाश जूनवाल, श्री प्रभु लाल जाटवा ,श्री मुकेश यादव, श्री आनंद खींची, श्री कल्याण शिवहरे ,श्री धर्मेंद्र बरुआ, अपर आयुक्त श्री पवन सिंह, उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के साथ ही जनप्रतिनिधि गण, हितग्राही उपस्थित रहें।