वार्ड क्र. 34 में आयोजित हुआ जनसंवाद शिविर नागरिकों ने शिविर के माध्यम से कराया अपनी समस्याओं का निराकरण
उज्जैन- मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशा अनुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षैत्र में निरंतर नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु जनसंवाद शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहुंचकर नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं का निराकरण करवाये जाने के साथ ही शासन की योजनाओं के आवेदन को जमा कराने तथा उसका लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनायों का निराकरण करवाया गया।
शुक्रवार को वार्ड क्र. 34 स्थिति जैन मंदिर जयसिंह पुरा में शिविर का आयोजन हुआ जहां महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती भारती विजय सिंह चौधरी,कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के साथ ही 16 विभागों के अधिकारी कर्मचारी नागरिकों की समस्याओं के निराकरण एवं समाधान हेतु उपस्थित रहें।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शिविर में उपस्थित सभी हितग्राहियों एवं नागरिकों से कहा कि उक्त शिविर के माध्यम से सरकार आपके द्वार तक पहुंच रही है सरकार का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक संख्या में शासन द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे।
निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव जी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह शिविर जनता की समस्या का समाधान करने का माध्यम है, शिविर के माध्यम से वार्ड स्तर पर आप सभी के समक्ष अधिकारी पहुंच रहे हैं इस हेतु शिविर का अधिक से अधिक लाभ लिया जाकर अपनी समस्या का समाधान करवाएं।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिविर में जानकारी देते हुए बताया गया कि शिविर का मूल उद्देश्य केवल सरकार की जनहितैषी योजनाओं को आप सभी तक पहुंचाना है शिविर में जो समस्याएं आप सभी के द्वारा बताई जाती है उनका समाधान शत प्रतिशत रूप से किया जाएगा हितग्राही शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ ले इस हेतु सारे विभाग आप सभी तक शिविर के माध्यम से पहुंच रहे हैं।
शिविर में झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, मंडल अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौधरी, एसडीएम श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री राकेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, झोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा, सर्वश्री पंकज मिश्रा,श्री गजेंद्र खत्री ,श्री नारायण सिंह भाटिया ,श्री मंगल काका, श्री सतीश सिंदल, श्री प्रकाश जायसवाल के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के हितग्राही एवं नागरिक उपस्थित है