मलेरिया रोग नियंत्रण के अन्तर्गत जुलाई-अगस्त में प्रथम चरण में होम्योपैथी औषधी वितरण की जायेगी
उज्जैन- आयुष संचालनालय द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अभियान के रूप में जुलाई
माह में होम्योपैथी औषधी का वितरण किया जा चुका है। अब अगस्त माह के द्वितीय चरण में 22 अगस्त, 19
अगस्त एवं 5 सितम्बर को होम्योपैथी औषधी का वितरण किया जायेगा। जिला आयुष विभाग के अन्तर्गत 29
औषधालयों, चार होम्योपैथी औषधालयों एवं पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से
होम्योपैथी औषधी का वितरण किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में होम्योपैथी औषधालय बसंत विहार एवं आयुष विंग जिला
चिकित्सालय से भी औषधी का वितरण चरणवार किया जायेगा। विभाग के अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा
मलेरिया रोग से बचाव के सम्बन्ध में आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ.मनीषा
पाठक ने आम नागरिकों से अपील की है कि जरूरतमंद व्यक्ति मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधी का अधिक से अधिक
लाभ लें, ताकि मलेरिया रोग की पूर्व से ही रोकथाम हो सके।