top header advertisement
Home - उज्जैन << अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी सूचना-पत्र का समय पर जवाब न देने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी

अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी सूचना-पत्र का समय पर जवाब न देने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी


उज्जैन- जिले के किसानों को उच्च गुणवत्ता कि कृषि आदान सामग्री (उर्वरक/
कीटनाशक/बीज) उचित दर पर प्राप्त हो इस हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में गत दिनों 26 एवं 29 जुलाई को विकास खण्ड उज्जैन
अन्तर्गत आने वाले उर्वरक प्रतिष्ठान मंगलम कृषि उद्यानिकी ग्राम नरवर, मोती साग सब्जी फल फूल
उत्पादक समिति चिमनगंज मण्डी उज्जैन, रूपेश कुमार राकेश कुमार चिमनगंज मण्डी, उज्जैन को-ऑपरेटिव
समिति चिमनगंज मण्डी का निरीक्षण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं वरिष्ठ कृषि विकास
अधिकारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड संधारण नहीं करना, स्टाक एवं भावसूची का
प्रदर्शन अपठनीय एवं व्यवस्थित नहीं करना, किसानों को विक्रय किये गये उर्वरक का रिकार्ड संधारित नहीं
करना आदि कमियां पाई गई, जो उर्वरक गुण नियंत्रण-1985 का उल्लंघन किया गया है। इस हेतु उपरोक्त
संस्थाओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। समय-सीमा में उत्तर प्राप्त न होने पर उर्वरक
(नियंत्रण) आदेश-1985 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

Leave a reply