सिरफिरे बदमाशों ने बाइक में आग लगाई नदी में फेंकी
उज्जैन में दो सिरफिरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों बदमाशों ने बीती रात अलग-अलग जगह से बाइक चोरी की, उसके बाद एक बाइक में आग लगा दी और दूसरी बाइक को शिप्रा नदी में फेंक दिया। दोनों बदमाशों ने घटना का वीडियो भी बनाया। गनीमत ये रही की रात्रि गश्त के दौरान दोनों पुलिस के हत्ते चढ़ गए, दोनों ने पुरानी चोरी की वारदात भी कबुली है
सीएसपी ओपी मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान दो बदमाशों को बाइक पर आते हुए देखा। जिसके बाद शक होने पर तलाशी ली और सख्ती दिखाई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बदमाशों ने अपना नाम सुशील उर्फ गब्बू पिता कन्हैयालाल निवासी शांति नगर नीलगंगा, गौरव पिता हरिसिंह जाटव निवासी शांति नगर बताया , दोनों ने बीती रात जिला चिकित्सालय से बाइक चोरी करना कबूला। पुलिस ने दोनों के मोबाइल चेक किए तो पता चला कि चोरी की हुई एक बाइक को आग लगाने के बाद एक बाइक अन्य बाइक को शिप्रा नदी में फेंक दिया। दोनों बदमाशों के चोरी के पुराने रिकॉर्ड भी पुलिस को मिले है , साथ ही पुलिस अब चोरी की बाइक खरीदने वालो को भी इस मामले में आरोपी बनाने की बात कह रही है।