हाईकोर्ट की तर्ज पर राजस्व कोर्ट की कार्रवाई ऑनलाइन होगी
मध्य प्रदेश में पहली बार हाईकोर्ट की तर्ज पर उज्जैन की सभी 38 राजस्व कोर्ट की भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। अपर कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की कोर्ट को फरियादी और आरोपी लाइव देख सकेंगे। अधिकारियों को सुनवाई के बाद फैसला भी ऑनलाइन पढ़कर सुनाना होगा। इससे राजस्व के मामलों में हो रही गड़बडियों पर नजर रखना आसान होगा। करीब 20 दिन बाद लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी जाएगी। इसकी टेस्टिंग फिलहाल उज्जैन कलेक्टर के कार्यालय में शुरू हो गई है।
उज्जैन जिले की तीन दर्जन से अधिक राजस्व कोर्ट को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऑनलाइन होने से फरियादी और आला अधिकारियों को आदेश का तत्काल पता चल सकेगा, उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे और माइक लगा दिए गए है। इसके द्वारा राजस्व अधिकारी आदेश को ऑनलाइन पढ़कर भी सुनाएगा साथ ही आदेश कब निकला, अगली तारीख क्या,कब नामांतरण बटवारा हुआ यह तक लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देखा जा सकेगा। हालांकि इसके लिए किस आईपी एड्रेस का उपयोग होगा और आम लोग कैसे देख पायेंगे इस पर काम चल रहा है और जल्द ही ये पूरा होने के बाद उज्जैन की सभी राजस्व कोर्ट ऑनलाइन हो जाएगी।
कुछ दिन की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखी जा सकेगी -
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि राजस्व की सारी कोर्ट ऑनलाइन चलती हुई देखी जा सकेंगी। जिसके चलते राजस्व मामलों में पारदर्शिता आएगी। कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग भी कुछ दिन सहेज कर रखी जा सकेंगी। डायस पर बैठे अधिकारियों को सुनवाई के बाद फैसला भी नियत समय पर सुनाना होगा। जिससे दोनों पक्षों से जुड़े लोग कोर्ट ना आ सकने की स्थिति में भी सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन देख सकेंगे।