प्रतिमाह रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा लायंस क्लब
नागदा| लायंस क्लब नागदा ने जनसेवा में रक्तदान शिविर आयोजित किया। 8 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष वीरेंद्र मालपानी बोले नवीन सत्र की शुरुआत रक्तदान शिविर से की है। अब प्रतिमाह द्वितीय या तृतीय शनिवार को शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आमजन जो रक्तदान नहीं करते हैं, उनके मन में जो रक्तदान न करने से जुड़ी भ्रांतियां है, उन्हें दूर करने प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ. हरीश तिवारी, डॉ. प्रदीप रावल, राजेश इंद्र, सुनील त्रिवेदी आदि मौजूद थे।