आश्वासन के बाद अभिभाषक संघ का आंदोलन समाप्त
बड़नगर | अभिभाषक संघ द्वारा पिछले 9 दिनों से तहसीलदार की कार्यप्रणाली से नाराज होकर चल रहा आंदोलन गुरुवार को तहसीलदार द्वारा अभिभाषकगण को आश्वस्त करने और रीडर का स्थानांतरण करने के बाद समाप्त हो गया है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष जयेश आचार्य के अनुसार तहसीलदार माला राय की कार्य प्रणाली से नाराज अभिभाषक संघ ने 23 जुलाई को सामूहिक रूप से उनके न्यायालय काबहिष्कार करने का ठहराव प्रस्ताव पारित किया था। इसमें संघ ने सात दिनों में मांग न माने जाने पर धरना आंदोलन भी किया था।
गुरुवार को अभिभाषक संघ ने एक समिति गठित कर एसडीएम से मुलाकात की। तत्पश्चात एसडीएम शिवानी तरेटिया द्वारा संज्ञान लेकर एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार अभिभाषक संघ कार्यालय में आकर सभी अभिभाषकों की उपस्थिति में तहसीलदार माला राय ने अभिभाषाकों को आश्वास्त किया कि मेरे द्वारा भविष्य में पूर्ण रूप से न्यायालयीन प्रकिया का पालन किया जाएगा, जिससे अभिभाषकों या उनके पक्षकारों का नुकसान न हो। एसडीएम तरेटिया द्वारा तत्काल प्रभाव से रीडर श्याम ओसतवाल का स्थानांतरण किया गया। इसके बाद अभिभाषक संघ ने अपना धरना समाप्त किया।