अब डॉ. दिवाकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन
31 जुलाई को डॉ. पीएन वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद गुरुवार शाम को शासन ने जिला अस्पताल के शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. अजय दिवाकर को नया सिविल सर्जन बनाया है। वरिष्ठ संयुक्त संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवा मप्र ने सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार सौंप दिया है।
शासन से आदेश आते ही डॉ. दिवाकर ने कामकाज संभाल लिया व सबसे पहले सीएमएचओ समेत सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. वर्मा से मुलाकात कर आगामी जिम्मेदारी को लेकर कामकाज संबंधी मार्गदर्शन लिया। नए सिविल सर्जन डॉ. दिवाकर के लिए वर्तमान में जिला अस्पताल की मेडिकल कॉलेज को लेकर चरक व माधवनगर में शिफ्टिंग संबंधी कार्य के साथ ही अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखना बड़ी जिम्मेदारी है। चर्चा में डॉ. दिवाकर ने कहा कि डॉक्टर व स्टाफ समेत सभी के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने के लिए जो प्रयास हो सकते हैं, वह किए जाएंगे।