top header advertisement
Home - उज्जैन << निगम सम्मेलन आज:एमआर-21 तक सीसी रोड, अटल अनुभूति उद्यान में टिकट सहित 8 प्रमुख प्रस्तावों पर होगी चर्चा

निगम सम्मेलन आज:एमआर-21 तक सीसी रोड, अटल अनुभूति उद्यान में टिकट सहित 8 प्रमुख प्रस्तावों पर होगी चर्चा


नगर निगम की साधारण सम्मेलन 5 माह बाद शुक्रवार दोपहर 1 बजे छत्रपति शिवाजी भवन निगम सभागृह में आयोजित होगी। इसमें निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में शहर के कई मुख्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसमें डी-मार्ट के सामने से शिप्रा नदी होते हुए एमआर 21 तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, उज्जैन-गरोठ चंदेसरी से खेड़ाखजूरिया तक फोरलेन निर्माण व कोठी पैलेस क्षेत्र पर स्थित अटल अनुभूति उद्यान में शाम के समय टिकट लागू करने जैसे कुल 8 प्रस्तावों पर चर्चा कर स्वीकृति दी जाएगी।

नगर निगम का साधारण सम्मेनल पिछली बार मार्च में हुआ था। इस बीच सम्मेलन के एक दिन पहले कांग्रेस कमेटी ने बैठक करते हुए अपने एजेंडे तैयार कर लिए हैं। कुछ समय पहले ही कांग्रेस कमेटी निगम की कार्यशैली को लेकर चक्काजाम कर चुकी है। इस बीच कांग्रेस एक बार फिर शहर की मूलभूत सुविधाओं की सूची तैयार कर सदन में पहुंचने वाले हैं। इसके साथ ही एमआईसी भी अपने कई मुख्य प्रस्ताव सदन में पेश करेगी।

सम्मेलन से पहले कांग्रेस पार्षद दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष रवि राय की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी उपस्थित रहे। सभी कांग्रेस पार्षद ने 10 बिंदुओं के निगम एजेंडे पर विचार किया और कांग्रेस पार्षद दल द्वारा बताया कि लगातार मूलभूत सुविधा को लेकर नगर निगम की असफल कार्यशैली पर सदन में चर्चा की जाएगी, जिसे लेकर निगम अध्यक्ष से विभिन्न समस्याओं को लेकर सदन में चर्चा करने की मांग की जाएगी।

Leave a reply