top header advertisement
Home - उज्जैन << नया प्रयोग:सड़कों के बीच ठेलों को रख बनाए अलग रास्ते

नया प्रयोग:सड़कों के बीच ठेलों को रख बनाए अलग रास्ते


हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र में अतिक्रमण पर काबू पाने के लिए नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा नया प्रयोग किया गया है। इमली घाटी से लेकर राम मंदिर तक इधर उधर खड़े होकर यातायात बाधित करने वाले ठेलों को निगम ने बीच सड़क खड़ाकर दिया है, जिसके एक तरफ से आने का रास्ता व दूसरी से जाने का रास्ता रखा है। यह ठेले एक समान लाइन में समान लाइन में खड़े किए गए हैं और सभी को उनकी जगह दी गई।

ये डिवाइडर के रूप में काम करेंगे। महाकाल मंदिर गैंग प्रभारी मनीष बाली ने बताया कि इन दुकानदारों के कारण आने-जाने वाले लोगों का काफी परेशानी होती थी, इन्हें एक जगह से हटाने पर यह दूसरी जगह जाकर खड़े हो जाते थे। इसलिए सड़क के बीच ही इन्हें अपना ठेला रखने को कहा गया, ताकि दोनों तरफ आने-जाने वालों को भरपूर जगह मिल पाए। अभी इस प्रयोग से कोई परेशानी नहीं है। अगर भीड़ बढ़ने पर कुछ होगा तो व्यवस्था बदल दी जाएगी।

Leave a reply