कुत्तों का आतंक:महाकाल मंदिर के गेट नंबर 1 के सामने महिला को कुत्ते ने काटा, अस्पताल भेजा
महाकाल दर्शन के लिए आई एक महिला को गुरुवार सुबह गेट नंबर 1 के सामने कुत्ते ने काट लिया। उसे मंदिर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
जबलपुर निवासी सुषमा शाह दर्शन के बाद गेट नंबर 1 के सामने खड़ी थी। इस दौरान एक कुत्ते ने हमला कर दिया। गत माह भी मंदिर में दो श्रद्धालुओं को कुत्तों ने काटा था। इसकी शिकायत नगर निगम से की गई थी। निगम आयुक्त का कहना है कि निगम की टीम ने 22 कुत्ते पकड़े हैं। जुलाई में रंगारेड्डी आंध्रप्रदेश से आए मुलुगु राजकिरण को भस्मआरती के बाद और दिल्ली से आई डॉक्टर को कुत्ते ने काटा था।
शहर में रोजाना कुत्ते काटने के मामले बढ़ रहे हैं। विशेषकर यह मामले भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से ज्यादा आ रहे हैं। महाकाल मंदिर क्षेत्र में आए दिन बाहर से आने वाले श्रद्धालु डॉग बाइट का शिकार हो रहे हैं। जनवरी से जून के बीच पूरे शहर में 7 हजार से भी ज्यादा डॉग बाइट के मामले सामने आए हैं, जिनमें 40 प्रतिशत मामले भीड़भाड़ व मंदिर वाले क्षेत्रों से आए हैं।
इस बीच निगम टीम भी कार्य करने का दावा कर रही है लेकिन डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। महाकाल मंदिर क्षेत्र में चारों तरफ कुत्ते घूमते रहते हैं। कई बार वे मंदिर में प्रवेश कर लेते हैं और श्रद्धालुओं का अपना शिकार बनाते हैं। इससे बाहर से आने वाले लोगों में शहर की छवि धूमिल हो रही है। इसका कोई ठोस समाधान अब तक नगर निगम नहीं निकाल पाई है।