top header advertisement
Home - उज्जैन << आम जन की विभिन्न समस्याओं के एक ही जगह पर निराकरण के लिए है जनसंवाद शिविर -विधायक श्री जैन वार्ड-45 के बागपुरा में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया

आम जन की विभिन्न समस्याओं के एक ही जगह पर निराकरण के लिए है जनसंवाद शिविर -विधायक श्री जैन वार्ड-45 के बागपुरा में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया


उज्जैन- माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुसार राज्य शासन की
जनकल्याणकारी योजनाओं और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा
नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से
गुरुवार को वार्ड-45 बागपुरा में स्थित संत बाली नाथ धर्मशाला में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री नीरज कुमार
सिंह, श्री  संजय अग्रवाल, श्री  राजकुमार बंसीवाल, श्री मुकेश यादव, श्री प्रभुलाल जाटवा, श्री संतोष
पोरवाल, संत श्री नर्मदा दास जी महाराज, स्थानीय पार्षद श्री राजेन्द्र कुंवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक
मौजूद थे।
विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने इस अवसर पर कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी
योजनाओं का लाभ वितरण तक पहुंचे साथ ही आम जन की विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही
स्थान पर हो सके इसी उद्देश्य से जन संवाद शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है नागरिकों की
जो भी समस्याएं हैं, वे जन संवाद शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपनी समस्याओं
से अवगत कराएं, उनका शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि जनसंवाद शिविर में जो भी शिकायतें प्राप्त
हो रहीं हैं, उनकी लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है, जिससे अगली बार जब शिविर का आयोजन उसी
स्थान पर हो, तो पिछली समस्या का निदान हो सके।आमजन जन-संवाद शिविर में आयें और अपनी
समस्याएं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को बतायें, उनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जायेगा।

Leave a reply