सीईआईआर पोर्टल का उपयोग कर थाना महिदपुर पुलिस ने गुम मोबाईल को ट्रेस कर मोबाईल मालिक को किया सुपुर्द ।
थाना महिदपुर के क्षेत्रान्तर्गत आवेदक भगवानसिंह के द्वारा दिनांक 28.04.2024 को थाना महिदपुर पर आवेदन प्रस्तुत किया की आवेदक मोबाईल विवो वाई-200 किमती करीब 21,999/- रूपये कहीं गुम हो चुका था, उक्त मोबाईल के सबंध में आवेदक से आवेदक का मोबाईल बिल व ईएमईआई क्रमांक प्राप्त कर सीईआईआर पोर्टल में अपलोड कर गुम मोबाईल की ट्रेकिंग शुरू की गयी प्रतिदिन उक्त अपलोड मोबाईल की ट्रेकिंग निरंतर की जाती रही । इस प्रकार दिनांक 01.08.24 को उक्त मोबाईल को ट्रेस किया जाकर मोबाईल मालिक से संपर्क किया गया व उक्त मोबाईल को मोबाइल मालिक के सुपुर्द किया गया ।
![▪](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/t4c/1/16/25aa.png)
थाना प्रभारी महिदपुर श्री राजवीर सिंह गुर्जर , आर. 1081 समरथ पाटीदार , आर. 1467 अनार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।