top header advertisement
Home - उज्जैन << पटेल के नेतृत्व में कलश यात्रा निकली

पटेल के नेतृत्व में कलश यात्रा निकली


उज्जैन- श्रीराम मंदिर मुरलीपुरा से समाजसेवी पदमसिंह पटेल (दादा) के नेतृत्व में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों महिलाआंे पुरूषों ने उपस्थित होकर बैंड बाजे, डीजे, ढोल, ढमाकों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रास्ते में कई जगह तोलाराम पटेल का स्वागत किया गया। संचालन विक्रमसिंह पटेल ने किया। नृत्य राजेश सारड़ा द्वारा किया गया। श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर विशाल भंडारे में महाप्रसादी का लाभ भक्तों ने लिया। यह जानकारी राजेश साड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।

Leave a reply