top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना महाकाल पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाली आरोपिया के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज।

थाना महाकाल पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाली आरोपिया के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज।


थाना महाकाल पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक महिला भूखी माता मंदिर के पास रोड़ किनारे झाड़ियों में बैठकर प्लास्टिक की केन में अवैध शराब लेकर बैठी है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना महाकाल पुलिस टीम ने मौके पर से उक्त महिला को घेराबंदी कर पकड़ा व उसके पास रखी दो प्लास्टिक की केन को चैक करते कुल 55 लीटर कच्ची महुआ की शराब होना पाई गई शराब के संबंध में आरोपीया के पास वैध लायसेंस नहीं होना बताया गया जिस पर से मौके पर से आरोपिया आशा पति गणेश निवासी तिलक अस्पताल के पास जयपुर, राजस्थान को हिरासत में लिया जाकर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अजय वर्मा, सउनि रामनाथ,सउनि बलराम थिरोदा, प्रआर सुमनलता, आर.शैलेंद्र, आर लक्ष्यदीप, आर संतोष चौहान की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply