अनेक प्रकार के रोगों का नि:शुल्क उपचार किया गया 128 रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम गंगेड़ी में सम्पन्न
उज्जैन- शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय
करोहन जिला आयुष कार्यालय उज्जैन के द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष ग्राम गंगेड़ी में
निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक ने
बताया कि शिविर में घुटना दर्द कमर दर्द त्वचा रोगों गुदा विकारों पेट के रोगों आमवात आदि रोगों का
उपचार किया गया। शिविर में 128 रोगियों का उपचार कर निशुल्क आयुर्वेद औषधियो का वितरण किया
गया।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय करोहन डॉ जितेंद्र जैन ने
ग्रामीण जनों को वर्षा ऋतुचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि आदान काल में मनुष्य का शरीर दुर्बल हो
जाता है। वातावरण में आद्रता की वृद्धि से पाचन शक्ति में कमी हो जाती है। इस ऋतु में भूमि से भाप
निकलने के कारण एवं जल का अम्ल विपाक़ होने के कारण वातादिदोषों का प्रकोप हो जाता है। वर्षा ऋतु
में खुले में रखी हुई वस्तुओं का सेवन न करें। वर्षा ऋतु में मलेरिया टाइफाइड दस्त लगना मौसमी बुखार
के रोगी बढ़ते हैं अतः अपने हाथ साफ रखें। मच्छरों से बचाव के उपाय करें। अपने घर के आसपास गंदगी
न होने दे आसपास पानी भरा न रहने दे। डॉ अभिषेक त्यागि ने कहा कि वर्षा ऋतु में हरे पत्तेदार सब्जियां
दिन में सोना व्यवाय अधिक व्यायाम निषेध है। शिविर का उद्घाटन सरपंच श्रीमती मंजू मुकेश आंजना ने
किया। शिविर मे डॉ जितेंद्र जैन डॉक्टर अभिषेक त्यागी डॉक्टर तोरल चौहान डॉ शिवांगी राठौर डॉ कविता
मालवीय ने चिकित्सा कार्य किया। शिविर में उच्च रक्तचाप एवं शर्करा परीक्षण निशुल्क किया गया।
शासकीय हाई स्कूल परिसर में योग प्रशिक्षक श्रीमती रेखा मालवीय ने योग कराया। इस अवसर पर गांव के
सचिव तेजकरणजी, सी एच ओ शीलू नरवरिया महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला तिवारी, शासकीय
हाई स्कूल गंगेडी के अध्यापक राकेश परमार रईस खान शोभाराम मालवीय एवं समस्त स्टाफ आंगनवाड़ी
कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।