बडनगर नगर पुलिस का सराहनीय कार्य, गुम विक्षिप्त बालक को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में दिनांक 31/07/24 को थाना बडनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 31/7/ 24 को शाम 4:00 बजे एक विक्षिप्त बालक जिसका नाम अरशान पिता रफीक खान उम्र 10 साल निवासी अडान मोहल्ला बड़नगर जो ना सुन सकता है और ना ही बोल सकता है, अपने घर से खेलते हुए कहीं चला गया है, जिस पर थाना बडनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक को ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी बडनगर श्री अशोक पाटीदार, सउनि. गोवर्धन बैरागी, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे एवं आरक्षक अजय की सराहनीय भूमिका रही।