top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश के मौसम में दूषित जल के सेवन से बचें वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियां एवं उनसे बचाव के उपाय

बारिश के मौसम में दूषित जल के सेवन से बचें वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियां एवं उनसे बचाव के उपाय


उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि वर्षा
ऋतु में मुख्य रूप से दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही प्रमुख रूप से देखी जाती है।
दूषित जल के सेवन से टाइफाईट पीलिया, डायरिया, पैचिश एवं हेजा जैसी बीमारियां भी फैलती है। अतः
भोजन बनाने मे एवं पेयजल के रूप मे शुद्ध उबला हुआ जल का उपयोग करें। कुछ भी खाने के पहले व
शौच के पश्चात साबुन से अवश्य हाथ धोयें।

Leave a reply