स्वर्गीय दानवीर दीपचंद जी गार्डी को राजी कर शहर को उज्जैन चेरेटिबल हॉस्पिटल की सौगात देने वाले उद्योगपति विमल जी मूथा के अवसान का समाचार दुखद है।
उज्जैन के प्रसिद्ध उद्योगपति विमल जी मूथा के दुखद अवसान का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। उनके प्रयासों से उज्जैन को मिले उज्जैन चेरेटिबल हॉस्पिटल और स्वर्गीय दानवीर दीपचंद जी गार्डी को राजी करने की उनकी कोशिशें हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगी। उनके इन प्रयासों उज्जैन से शहर को स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ावा मिला है । यह एक सफल और शानदार युग का अंत है।
विमल जी मूथा के सिद्धांतों के प्रति दृढ़ता, उनकी सहज और सरल जीवन शैली, और समाज के प्रति उनके योगदान ने उन्हें एक आदरणीय व्यक्ति बना दिया था। उनका निधन केवल मुथा परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज और शहर के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
शांत रहकर, बिना किसी प्रचार-प्रसार के, श्रेय लेने से दूर रहते हुए, उनकी दूरदृष्टि ने शहर और समाज को कई प्रकार से लाभान्वित किया है। एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ परोपकार की दिशा में किए गए उनके कार्य मिशाल के रूप में देखे जा सकते हैं। चाहे वह चेरेटिबल हॉस्पिटल हो, आर डी गार्डी अस्पताल कालेज हो, या श्री संघ का नेतृत्व हो, ये सभी वर्षों तक उनकी स्मृतियों को सजीव रखेंगे।
उज्जैन के पहले कम्यूनिटी रेडियो दस्तक 90.8 FM, लोकनब्ज, और दस्तक न्यूज़ परिवार की ओर से आदरणीय विमल जी मूथा को सादर नमन।।। उनकी महान शख्सियत और समाज के प्रति उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।