top header advertisement
Home - उज्जैन << बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंग को एसडीएम ने सील कर दिया गया

बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंग को एसडीएम ने सील कर दिया गया


उज्जैन- दिल्ली में बेसमेंट में कोचिंग संचालित हो रही थी। बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई। दिल्ली में हुये हादसे को देखते हुये। उज्जैन में भी सभी जगह जांच व कार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को फ्रीगंज में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर समर्पण को एसडीएम एलएन गर्ग व नगर निगम प्रशासन की टीम ने सील कर दिया गया। बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा के तहत निर्माण किया गया है। और वहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के बावजूद ​कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है। एसडीएम द्वारा कार्यवाही कर सील कर दिया गया।

Leave a reply